सारेगामा इंडिया और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के बीच रणनीतिक साझेदारी

सारेगामा इंडिया और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के बीच रणनीतिक साझेदारी

सारेगामा इंडिया और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के बीच रणनीतिक साझेदारी
सारेगामा इंडिया ने संजय लीला की भंसाली प्रोडक्शंस के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, जिसके तहत आने वाली सभी फिल्मों के म्यूजिक राइट्स विशेष रूप से सारेगामा के पास होंगे।

सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की कंपनी भंसाली प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसमें म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कंपनी की ओर से इक्विटी निवेश भी शामिल है।

इस साझेदारी के तहत भंसाली प्रोडक्शंस की फिल्म और ओटीटी कंटेंट निर्माण की विशेषज्ञता को सारेगामा के म्यूजिक और लाइव इवेंट्स कारोबार के साथ जोड़ा जाएगा। यह कदम फिल्म निर्माण को इन-हाउस करने की बजाय साझेदारियों के ज़रिये आगे बढ़ने की सारेगामा की रणनीति को दर्शाता है।

समझौते के अनुसार, भंसाली प्रोडक्शंस अपनी आने वाली सभी फिल्मों के म्यूजिक राइट्स एक तय मूल्य फॉर्मूले के आधार पर विशेष रूप से सारेगामा को बेचेगी। इससे उच्च गुणवत्ता वाले फिल्मी संगीत की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, प्रतिस्पर्धी बोली से बचा जा सकेगा और लागत पर बेहतर नियंत्रण रहेगा।

भंसाली प्रोडक्शंस अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों (IP) का पूर्ण स्वामित्व बनाए रखेगी और रचनात्मक नियंत्रण भी उसके पास ही रहेगा। वहीं, साझेदारी के तहत सारेगामा गवर्नेंस ओवरसाइट प्रदान करेगी और वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा देगी।

कंपनी ने बताया कि वह अगले एक से दो वर्षों में अपने इन-हाउस फिल्म निर्माण को धीरे-धीरे कम करेगी और रणनीतिक सहयोग पर अधिक ध्यान देगी। इस निवेश से वित्त वर्ष 2027 तक प्रति शेयर आय (EPS) में सकारात्मक योगदान और म्यूजिक व वीडियो सेगमेंट में मार्जिन मजबूत होने की उम्मीद है।

1996 में स्थापित भंसाली प्रोडक्शंस हम दिल दे चुके सनम, देवदास, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों के साथ-साथ नेटफ्लिक्स सीरीज़ हीरामंडी के लिए जानी जाती है। कंपनी अगले तीन वर्षों में 10 से अधिक फीचर फिल्में बनाने की योजना रखती है। इसकी निकट भविष्य की परियोजनाओं में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत लव एंड वॉर तथा सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की फिल्म दो दीवाने शहर में शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2025 में भंसाली प्रोडक्शंस ने 304 करोड़ रुपये का राजस्व, 60 करोड़ रुपये का EBITDA और 45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग इस सौदे में भंसाली प्रोडक्शंस की एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल एडवाइज़र रही।

आरपी-संजिव गोयनका समूह की कंपनी सारेगामा इंडिया म्यूजिक, डिजिटल कंटेंट, टेलीविजन, आर्टिस्ट मैनेजमेंट और फिल्म प्रोडक्शन सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities