ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने श्रीराम ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत देशभर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए फाइनेंसिंग समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे। इस समझौते (MoU) से रोजमर्रा के यात्रियों, छोटे कारोबारियों, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स और परिवारों को ओडिसी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए भुगतान विकल्प मिल सकेंगे।
फाइनेंसिंग सेवाएं श्रीराम ग्रीन फाइनेंस के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से देशभर में उपलब्ध होंगी। इस पहल का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के ownership की बाधाओं को कम करना और ईवी अपनाने को अधिक किफायती व सुलभ बनाना है।
ओडिसी इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ नेमिन वोरा ने इसे भारत में मोबिलिटी परिवर्तन की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “उन्नत ईवी तकनीक और समावेशी फाइनेंसिंग को साथ लाकर हम एक स्वच्छ, स्मार्ट और सभी के लिए सुलभ मोबिलिटी इकोसिस्टम की ओर बढ़ रहे हैं।”
श्रीराम ग्रीन फाइनेंस के नेशनल बिजनेस हेड नंदा गोपाल ने कहा कि यह साझेदारी ईवी अपनाने की गति बढ़ाएगी और शून्य-उत्सर्जन वाले कमर्शियल वाहनों की तैनाती को तेज करेगी, जो भारत के नेट-जीरो लक्ष्यों के अनुरूप है।
ओडिसी इलेक्ट्रिक, जो वोरिया ग्रुप का हिस्सा है, विभिन्न सेगमेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स का निर्माण करती है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय ईवी कंपोनेंट और मोबिलिटी तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर अपने उत्पादों का विकास करती है।
यह साझेदारी ऐसे समय पर हुई है जब भारत पर्यावरण को बचाने और ऊर्जा में बदलाव लाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दे रहे है।