एथर एनर्जी ने श्रीलंका में लॉन्च की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर एनर्जी ने श्रीलंका में लॉन्च की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर एनर्जी ने श्रीलंका में लॉन्च की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर
एथर एनर्जी ने Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को श्रीलंका में लॉन्च किया है, जिससे कंपनी ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार किया है।

एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपनी पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta को श्रीलंका में लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च कोलंबो मोटर शो 2025 में किया गया, जो कंपनी के लिए उसके दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजार में महत्वपूर्ण कदम है। एथर ने दिसंबर 2024 में 450X मॉडल के साथ श्रीलंका में प्रवेश किया था, जिसके बाद कंपनी ने देशभर में 40 एक्सपीरियंस सेंटर्स और एथर ग्रिड (Ather Grid) फास्ट चार्जर स्थापित किया हैं।

रिज़्ता (Rizta) को श्रीलंका में एथर की पार्टनर कंपनी Evolution Auto Pvt. Ltd के माध्यम से पेश किया गया है। एथर के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला ने बताया कि श्रीलंका कंपनी के लिए एक तेजी से बढ़ता बाजार बन रहा है। भारत में एक साल से उपलब्ध और हाल ही में नेपाल में लॉन्च हुई Rizta को श्रीलंकाई ग्राहकों की सुरक्षा और कनेक्टिविटी जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

रिज़्ता (Rizta) को परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें 34 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और बड़ा फ्लोरबोर्ड मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें SkidControl तकनीक दी गई है। वहीं इसका प्रीमियम Rizta Z वेरिएंट 7-इंच TFT डिस्प्ले, गूगल मैप्स नेविगेशन और म्यूज़िक/कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।

एथर ने अपना अंतरराष्ट्रीय विस्तार नवंबर 2023 में नेपाल से शुरू किया था, जहां कंपनी के 9 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 7 सर्विस सेंटर्स काम कर रहे हैं। भारत में 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 524 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 3,643 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं।

वर्ष 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन द्वारा स्थापित एथर एनर्जी वर्तमान में दो प्रोडक्ट लाइन Ather 450 सीरीज़ और Rizta सीरीज़ में कुल 9 मॉडल पेश करती है। कंपनी ने अब तक वैश्विक स्तर पर 4,322 फास्ट चार्जर इंस्टॉल किए हैं, जिनमें से 4,282 भारत में और 40 नेपाल व श्रीलंका में स्थित हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities