आदित्य बिड़ला न्यू एज हॉस्पिटैलिटी (ABNAH) ने सुकुल कुंदन को कैज़ुअल डाइनिंग रेस्टोरेंट्स के लिए फॉर्मेट डायरेक्टर नियुक्त किया है। उन्होंने सितंबर में कंपनी जॉइन की है और अब देशभर में कंपनी के कैज़ुअल डाइनिंग रेस्टोरेंट पोर्टफोलियो के विस्तार और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अपने नए पद पर सुकुल कैज़ुअल डाइनिंग सेगमेंट की रणनीतिक ग्रोथ का नेतृत्व करेंगे, जिसमें ऑपरेशनल कंसिस्टेंसी, फॉर्मेट डेवलपमेंट और गेस्ट एक्सपीरियंस पर विशेष ध्यान रहेगा। यह नियुक्ति ABNAH की प्रीमियम और मिड-प्रीमियम डाइनिंग फॉर्मेट्स में राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।
ABNAH के पोर्टफोलियो में हक्कासन, याउचाचा, नारा थाई, सिनसिन, ODE, वारसा, सुपा सान और बे 21 जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड शामिल हैं। सुकुल का दायित्व इन ब्रांड्स के मानकों को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए स्केलेबल बिजनेस मॉडल में बदलना होगा।
नियुक्ति पर सुकुल कुंदन ने कहा कि इस भूमिका में आना उनके लिए बेहद रोमांचक है और उनका उद्देश्य भोजन और साझा अनुभवों के जरिए लोगों के जीवन को समृद्ध करना है। उन्होंने कंपनी के नेतृत्व और टीम का आभार जताते हुए कहा कि वे कैज़ुअल डाइनिंग डिविजन को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ाने पर पूरी तरह फोकस करेंगे।
इस नियुक्ति के साथ, ABNAH ने अपनी लीडरशिप टीम को और मजबूत किया है, ताकि शहरी उपभोक्ताओं के बीच बढ़ती कैज़ुअल डाइनिंग की मांग को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके।