KFC इंडिया ने लॉन्च की नई ‘डंक्ड’ रेंज

KFC इंडिया ने लॉन्च की नई ‘डंक्ड’ रेंज

KFC इंडिया ने लॉन्च की नई ‘डंक्ड’ रेंज
केएफसी  इंडिया ने 2026 की शुरुआत नई ‘डंक्ड’ रेंज के साथ की है, जिसमें Fiery Texas BBQ सॉस से कोटेड लोकप्रिय चिकन आइटम्स शामिल हैं। 89 रुपये  से शुरू होने वाली यह रेंज देशभर के 1300 से ज्यादा आउटलेट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

केएफसी (KFC)  इंडिया ने 2026 की शुरुआत अपने मेन्यू के विस्तार के साथ की है, जिसमें फ्लेवर कस्टमाइज़ेशन और वैल्यू-ड्रिवन इनोवेशन पर खास जोर दिया गया है। कंपनी ने अपने राष्ट्रीय नेटवर्क में नई ‘डंक्ड’ रेंज लॉन्च की है, जो बोल्ड और सॉस-फॉरवर्ड स्वाद पसंद करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश की गई है।

डंक्ड रेंज में केएफसी के लोकप्रिय चिकन आइटम्स को नए Fiery Texas BBQ सॉस में कोट किया गया है। इस रेंज में चिकन जिंजर, चिकन विंग्स, चिकन लेग पीस और बोनलेस चिकन स्ट्रिप्स शामिल हैं। सभी आइटम्स में एक ही सिग्नेचर सॉस का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ग्राहकों को एक समान और सॉस-आधारित स्वाद अनुभव मिलता है।

क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट के नजरिए से, यह रेंज KFC को अपने मौजूदा सप्लाई चेन, किचन इंफ्रास्ट्रक्चर और हाई-परफॉर्मिंग SKUs का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करती है। एक ही ‘हीरो सॉस’ पर फोकस करने से बड़े स्तर पर संचालन आसान होता है, खासकर भारत जैसे व्यापक बाजार में।

डंक्ड रेंज देशभर के 1300 से अधिक KFC रेस्टोरेंट्स में डाइन-इन और टेकअवे के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक इसे KFC ऐप, आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं। KFC ऐप के जरिए डाइन-इन प्री-ऑर्डर की सुविधा भी दी गई है, जिससे ग्राहक स्टोर में कतार से बच सकते हैं।

डंक्ड रेंज की कीमत ₹89 से शुरू होती है, जो इसे किफायती और मास-मार्केट सेगमेंट में रखती है। इस लॉन्च के साथ KFC इंडिया ने एक बार फिर यह साफ किया है कि वह ऑपरेशनल एफिशिएंसी, डिजिटल इंटीग्रेशन और फ्लेवर इनोवेशन के संतुलन के जरिए भारत के संगठित QSR सेक्टर में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने पर केंद्रित है।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities