सिंपल अल्ट्रा (Simple Ultra) में 6.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के अनुसार किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.77 सेकंड में पकड़ लेता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से इसे Simple OneS के बाद कंपनी का दूसरा स्कूटर बताया गया है।
Gen 2 लाइनअप में मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड वर्जन भी शामिल हैं। सिंपल वन जेन 2 (Simple One Gen 2) दो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है:-
- 4.5 kWh बैटरी के साथ 236 किमी रेंज, कीमत ₹1,69,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु)
- 5 kWh बैटरी के साथ 265 किमी रेंज, कीमत ₹1,77,999
वहीं Simple OneS Gen 2 की रेंज 190 किमी है और इसकी कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है। सीमित समय के लिए इसकी शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये तय की गई है।
कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, “भारतीय कम्यूटर एक जैसे नहीं होते। एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो बिना किसी समझौते के ज्यादा रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस चाहता है। सिंपल अल्ट्रा (Simple Ultra) उसी ग्राहक को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”
जेन 2 (Gen 2) स्कूटर्स में कई तकनीकी अपग्रेड किए गए हैं। Simple One वेरिएंट्स का वजन 8 किलोग्राम कम होकर 129 किलोग्राम हो गया है और पीक मोटर पावर बढ़कर 8.8 kW हो गई है। नए फीचर्स में 1 लीटर ग्लव बॉक्स, डेडिकेटेड चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, चार-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। अंडरसीट स्टोरेज बढ़कर 35 लीटर हो गया है और सीट हाइट घटाकर 780 मिमी कर दी गई है।
सिंपल वन जेन 2 (Simple One Gen 2) में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जबकि सिंपल वनएस जेन 2 (Simple OneS Gen 2) में नॉन-टच डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही मॉडलों में 5G e-SIM कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, ओटीए अपडेट्स और नेविगेशन की सुविधा है। स्कूटर्स को IP65 रेटिंग भी मिली है, जिससे ये अलग-अलग मौसम में सुरक्षित रहते हैं।
कंपनी सभी मॉडलों पर 8 साल की मोटर वारंटी, 3 साल/30,000 किमी की वाहन वारंटी और 3 साल/20,000 किमी की चार्जर वारंटी दे रही है। स्कूटर्स के साथ 750W का पोर्टेबल होम चार्जर भी सपोर्ट किया गया है।
सिंपल एनर्जी (Simple Energy) फिलहाल बेंगलुरु, गोवा, पुणे, हैदराबाद, कोच्चि, जयपुर समेत कई शहरों में 61 से ज्यादा शोरूम संचालित कर रही है। इसके स्कूटर्स अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी उपलब्ध हैं। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2026 तक 150 डीलरशिप और 200 सर्विस सेंटर खोलने का है।
वर्ष 2019 में स्थापित सिंपल एनर्जी (Simple Energy) FY27 की Q2–Q3 तिमाही में IPO लाने की तैयारी कर रही है, जिसके जरिए करीब $350 मिलियन जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी का कहना है कि वह FY26 के अंत तक EBITDA पॉजिटिव हो जाएगी। अब तक कंपनी $51 मिलियन की फंडिंग जुटा चुकी है।
फिलहाल Simple One (4.5 kWh और 5 kWh) और सिंपल वनएस जेन 2 (Simple OneS Gen 2) की बिक्री शुरू हो चुकी है, जबकि सिंपल अल्ट्रा (Simple Ultra) की उपलब्धता को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।