कतर एयरवेज और IHG के करार से कॉरपोरेट यात्रियों को मिलेंगे ज्यादा रिवार्ड

कतर एयरवेज और IHG के करार से कॉरपोरेट यात्रियों को मिलेंगे ज्यादा रिवार्ड

कतर एयरवेज और IHG के करार से कॉरपोरेट यात्रियों को मिलेंगे ज्यादा रिवार्ड
कतर एयरवेज और IHG Hotels & Resorts ने मिलकर कॉरपोरेट यात्रियों को ज्यादा रिवार्ड और बेहतर सुविधाएँ देने के लिए नई साझेदारी की है। इसके तहत दोनों कंपनियों के लॉयल्टी प्रोग्राम जुड़ जाएंगे, जिससे सदस्य पॉइंट्स कमा और उपयोग कर सकेंगे।

कतर एयरवेज और IHG Hotels & Resorts ने कॉरपोरेट ट्रेवलर के लिए एक नई साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी में दोनों कंपनियों के लॉयल्टी प्रोग्राम Qatar Airways Beyond Business और IHG Business Edge को जोड़ा जाएगा। इसके बाद सदस्य कतर एयरवेज के वैश्विक नेटवर्क और IHG के 6,800 से अधिक होटलों में पॉइंट्स कमा और उपयोग कर सकेंगे।

इस साझेदारी का सबसे बड़ा फायदा छोटे और मध्यम कारोबारों (SMEs) को मिलेगा, जो अक्सर बिज़नेस ट्रैवल पर निर्भर रहते हैं। Beyond Business के सदस्य अब बिना किसी शुल्क के IHG Business Edge में शामिल हो सकेंगे और पहली योग्य स्टे के बाद उन्हें IHG Gold Elite Status मिलेगा। इसके साथ उन्हें होटल बुकिंग पर 40% अधिक पॉइंट्स भी मिलेंगे।

इसी तरह, IHG Business Edge सदस्य जब Qatar Airways Beyond Business में शामिल होंगे, तो उन्हें अपनी पहली उड़ान पर 50,000 बोनस Qrewards दिए जाएंगे। इन पॉइंट्स का उपयोग फ्लाइट बुकिंग, अपग्रेड और अन्य कई फायदों के लिए किया जा सकता है। दोनों कंपनियों का कहना है कि यह साझेदारी कॉरपोरेट यात्रियों को ज्यादा मूल्य, बेहतर लचीलापन और उन्नत सुविधाएँ देगी।

कतर एयरवेज के मुख्य कमर्शियल अधिकारी थियरी एंटिनोरी ने कहा कि कंपनी कॉरपोरेट ट्रेवलर को सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वहीं IHG Hotels & Resorts के ग्लोबल सेल्स हेड मार्क सर्गॉट ने कहा कि दोनों कंपनियों के प्रोग्राम मिलकर एक मजबूत टीम बनाते हैं, जिससे यात्रियों को ज्यादा रिवार्ड और आसान यात्रा सुविधाएँ मिलेंगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities