रमी होटल्स और ब्लू नेक ग्रुप के बीच रिसॉर्ट बनाने को लेकर करार

रमी होटल्स और ब्लू नेक ग्रुप के बीच रिसॉर्ट बनाने को लेकर करार

रमी होटल्स और ब्लू नेक ग्रुप के बीच रिसॉर्ट बनाने को लेकर करार
रमी होटल्स ने ब्लू नेक ग्रुप के साथ मिलकर करजात में 100 कमरों वाला नया रिसॉर्ट बनाने का करार किया है।

रमी होटल्स (Ramee Hotels) ने करजात में 100 कमरों वाला नया रिसॉर्ट साइन किया है, जिससे कंपनी महाराष्ट्र में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर रही है। यह प्रोजेक्ट ब्लू नेक ग्रुप के साथ मिलकर ग्रीनफील्ड स्टेज में विकसित किया जा रहा है और आने वाले समय में करजात के प्रमुख लीजर और इवेंट डेस्टिनेशन में से एक बनने की उम्मीद है।

करजात(Karjat) की हरी-भरी पहाड़ियों और झरनों के बीच बन रहा यह रिसॉर्ट एक संपूर्ण हॉस्पिटैलिटी हब के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसमें बड़े खुले लॉन, रिक्रिएशनल जोन, पार्टी और इवेंट एरिया, टेरेस स्पेस और स्विमिंग पूल शामिल होंगे, जिससे मेहमानों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

रिसॉर्ट में कई आधुनिक डाइनिंग विकल्प, मनोरंजन सुविधाएं और सभी जरूरी हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं भी होंगी, जिससे यह परिवारों, कॉरपोरेट समूहों और वीकेंड गेटवे चाहने वालों के लिए आकर्षक विकल्प बनेगा।

रमी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन राज शेट्टी ने कहा कि करजात में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं और यह नया रिसॉर्ट कंपनी की गुणवत्ता और अनुभव को आगे बढ़ाएगा। वहीं, रमी ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सौरभ गहोई ने कहा कि करजात तेजी से एक पसंदीदा लीजर और सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन बन रहा है, और यह साइनिंग कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है।

इस नए रिसॉर्ट के साथ, रमी होटल्स पर्यटन क्षमता वाले क्षेत्रों में अपने विस्तार को और तेज कर रहा है, खासकर लीजर और MICE ट्रैवल के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities