भारत में Yum! Brands के दो प्रमुख फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) और Sapphire Foods India(सैफायर फूड्स इंडिया) ने आपस में विलय की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस मर्जर की जानकारी दी। यह विलय क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेक्टर में एक बड़ी एकीकृत कंपनी के गठन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
दोनों ही सूचीबद्ध कंपनियाँ QSR सेगमेंट में सक्रिय हैं और भारत व चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में KFC, Pizza Hut और Taco Bell जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स का संचालन करती हैं। जहाँ Sapphire Foods इन तीनों ब्रांड्स के आउटलेट्स चलाती है, वहीं Devyani International भी KFC और Pizza Hut का संचालन करती है और इसे भारत में Yum! Brands का सबसे बड़ा फ्रेंचाइज़ी पार्टनर माना जाता है।
यह विलय इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स-न्यूट्रल ट्रांजैक्शन के रूप में संरचित किया गया है। इसके तहत
सैफायर फूड्स (Sapphire Foods) के शेयरधारकों को देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के शेयर मिलने पर कैपिटल गेंस टैक्स नहीं देना होगा।
सैफायर फूड्स (Sapphire Foods) के देवयानी (Devyani) में विलय के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई 3,000 से अधिक स्टोर्स का संचालन करेगी। यह मर्जर 1 अप्रैल से प्रभावी होगा। प्रस्तावित विलय के तहत, Sapphire के हर 100 शेयरों के बदले Devyani 177 शेयर जारी करेगी। संयुक्त इकाई के संचालन के दूसरे पूर्ण वर्ष में ₹210–225 करोड़ की वार्षिक सिनेर्जी की उम्मीद जताई गई है।
31 मार्च 2025 तक, देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) भारत, थाईलैंड, नाइजीरिया और नेपाल में 2,030 से अधिक आउटलेट्स का संचालन कर रही थी। वहीं Sapphire Foods भारत और श्रीलंका में 963 रेस्टोरेंट्स संचालित कर रही थी।
देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के पास कोस्टा कॉफ़ी (Costa Coffee), टी लाइव (Tea Live), न्यूयॉर्क फ्राइज़ (New York Fries) और सनूक किचन (Sanook Kitchen) जैसे वैश्विक ब्रांड्स के फ्रेंचाइज़ी अधिकार भी हैं। इसके अलावा, कंपनी वांगो (Vaango), द फूड स्ट्रीट (The Food Street) जैसे अपने ब्रांड्स का संचालन करती है और बिरयानी बाय किलो (Biryani By Kilo) तथा गोइला बटर चिकन (Goila Butter Chicken) की मालिक है, जिन्हें उसने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी (Sky Gate Hospitality) से अधिग्रहित किया था।
यह विलय भारत के QSR सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को और मज़बूती देने के साथ-साथ यम! ब्रांड्स (Yum! Brands) के ब्रांड्स के विस्तार को नई गति देने की उम्मीद रखता है।